जब शाहरुख खान से बोले जयदीप, मुझे हार्टअटैक आया तो आप जिम्मेदार होंगे?

4 OCT 2023

Credit: Jaideep Ahlawat Instagram

शाहरुख खान यूं ही नहीं किंग खान कहलाते हैं, या फैंस के दिलों पर राज करते हैं. उनके बिहेवियर एक्टर्स प्रभावित रहते हैं.

जयदीप पर SRK का चार्म 

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए जयदीप अहलावत ने भी शाहरुख की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी वजह से हार्ट अटैक ही आ जाता. 

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए जयदीप अहलावत ने भी शाहरुख की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी वजह से हार्ट अटैक ही आ जाता. 

दरअसल, हाल ही में जयदीप की जाने जान फिल्म रिलीज हुई है. इसे शाहरुख खान ने भी देखा. उन्हें ये फिल्म खूब पसंद भी आई. उन्होंने कॉल कर के तारीफ की.

जयदीप ने कहा- वो मेरे लिए मोमेंट था. उन्होंने कहा अगर आप बहुत बिजी नहीं हैं तो थोड़ी सी बात करनी है, शाहरुख बोल रहा हूं. 

मैंने उनको कहा अगर मुझे हार्ट अटैक आया तो उसके जिम्मेदार आप होंगे. उनकी फिल्में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बाजीगर, उनकी फिल्में देख के बड़े हुए हैं. 

लेकिन मैंने उनके साथ रईस में बहुत छोटा सा रोल किया था. बहुत ही अचानक से रात को साढ़े ग्यारह बजे फाइनल हुआ, सुबह 7 बजे शूट हुआ.

जयदीप बोले- शाहरुख के साथ काम करना बेहद अमेजिंग रहता है. जैसे वो बात करते हैं, जैसे वो बिहेव करते हैं, वो बहुत शानदार है. वो हर एक छोटी चीज याद रखते हैं. 

जयदीप ने जाने जान सीरीज में एक साइको मैथ्स टीचर का रोल निभाया है. जो करीना को देखते ही उन पर फिदा हो जाता है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.