13 April 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत ने पिछले कुछ सालों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अंदर अपनी एक खास जगह बना ली है. उनका काम इन दिनों हर किसी को पसंद आ रहा है.
'पाताल लोक' सीरीज से जयदीप का स्टारडम काफी ज्यादा बढ़ा है. उनका किरदार इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी सीजन 2 में काफी शानदार नजर आया था. वो सोशल मीडिया पर अपनी परफॉरमेंस के कारण हर जगह छाए हुए थे.
लेकिन इन दिनों जयदीप एक अलग कारण से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'ज्वेल थीफ' रिलीज होने वाली है जिसके एक गाने में एक्टर ने अपने डांस से हर किसी को चौंका दिया है.
फिल्म के गाने 'जादू' में सैफ अली खान, निकिता दत्त, कुणाल कपूर, और जयदीप नजर आते हैं. गाने में सभी एक्टर्स शानदार तरीके से नाच रहे होते हैं. मगर जिस तरह जयदीप के डांस स्टेप्स गाने में नजर आए, वो देखने लायक है.
जयदीप वीडियो में अपने हर एक स्टेप को परफेक्ट तरीके से परफॉर्म करते दिखाई देते हैं. साथ ही उनका स्वैग और स्टाइल भी किसी से कम नहीं नजर आता है. वो गाने में पूरी लाइमलाइट लूटते नजर आए हैं.
जयदीप का ये नया अंदाज फैंस के साथ-साथ कई बॉलीवुड के सितारों को भी पसंद आ रहा है. उनके कोस्टार रहे एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी एक्टर के डांस मूव्ज की तारीफ की है.
सैफ की नई फिल्म 'ज्वेल थीफ' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये फिल्म पठान फेम डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपने प्रोडक्शन हाउस मारफ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बनाई है. फिल्म 25 अप्रैल को स्ट्रीम होगी.
बात करें जयदीप के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुत जल्द अमेजॉन प्राइम की हिट वेब सीरीज 'फैमिली मैन' के सीजन 3 में नजर आएंगे. सीरीज में वो मनोज बाजपेयी के किरदार 'श्रीकांत' के सामने नजर आएंगे.