'हिंदी नहीं पढ़ पाते...', एक्टर्स की बुरी आदत पर जयदीप का कमेंट, यूजर्स को याद आए सैफ

12 June 2025

Credit: Instagram

एक्टर जयदीप अहलावत हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. वो अपनी परफॉरमेंस के जरिए लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं.

एक्टर्स की हिंदी पर बोले जयदीप

उनके पिछले कुछ प्रोजेक्ट्स लोगों के दिलों में उतरे हैं. पाताल लोक सीरीज के बाद जयदीप की किस्मत चमक चुकी है. अब वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी फिल्म 'ज्वेल थीफ' से भी फैंस को इंप्रेस किया था.

जयदीप का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर जगह छाया हुआ है जिसमें वो हिंदी फिल्म एक्टर्स की एक बुरी आदत का जिक्र कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक्टर्स लिखी हुई हिंदी भी नहीं पढ़ पाते हैं.

'फिल्मफेयर' संग बातचीत में जयदीप ने कहा, 'मैं मजाक नहीं कर रहा लेकिन मैं इतना सरप्राइज हो गया जब मैंने पहली बार देखा कि एक एक्टर हिंदी नहीं पढ़ सकता है. लिखी हुई हिंदी वो नहीं पढ़ सकता.'

'अगर वो स्क्रिप्ट देवनागरी में लिखी गई है, तो वो उसे नहीं पढ़ पाएगा और मुझे लगा कि इससे बुरा और कुछ नहीं हो सकता. अगर कोई साउथ इंडिया से है तो कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन हिंदी भाषी एक्टर हिंदी नहीं पढ़ पा रहा.'

'वो हर दूसरे शब्द के बाद अटक जाते हैं क्योंकि उन्हें अपने डायलॉग्स सिर्फ सुनने की आदत होती है. हां लेकिन अगर आप वही स्क्रिप्ट उन्हें रोमन में लिखी हुई देंगे तो वो उसे पढ़ लेंगे.'

जयदीप ने इस वीडियो में किसी भी एक्टर का नाम नहीं लिया है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि वो अपने को-स्टार सैफ अली खान की बात कर रहे हैं जिनके साथ उन्होंने 'ज्वेल थीफ' में काम किया था.

कुछ यूजर ने कमेंट करके इसके पीछे का कारण भी बताया. उन्होंने लिखा, 'कुछ समय पहले करण जौहर के टॉक शो पर सैफ अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ आए थे. वहां सैफ हिंदी का एक भी शब्द नहीं जानते थे.'

'तभी उनकी मां ने उनसे कहा था कि वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर होने के बावजूद हिंदी नहीं जानते, जो शर्म की बात है.' वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि इसमें एक्टर्स की नहीं, स्कूल और शिक्षा की गलती है.