शाहरुख खान की 'किंग' में नजर आएंगे जयदीप अहलावत? एक्टर ने दिया ये बड़ा हिंट

27 April 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत इन दिनों अपने करियर के गोल्डन पीरियड में हैं. वो इस समय हर बड़ी फिल्म में नजर आ रहे हैं.

शाहरुख संग जयदीप की फिल्म

जयदीप सैफ अली खान के साथ 'ज्वेल थीफ' में नजर आए जिसमें उन्होंने मेन विलेन का रोल प्ले किया है. उनकी एक्टिंग लोगों को पसंद भी आ रही है और यही वजह है कि उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी मिल रही है.

जयदीप ने हाल ही में बॉलीवुड बबल संग खास बातचीत की जहां उनके साथ फिल्म की मेन फीमेल लीड निकिता दत्ता भी शामिल थीं. इस दौरान दोनों से कुछ मजेदार सवाल किए गए थे.

जब जयदीप से पूछा गया कि वो सुपरस्टार शाहरुख खान से क्या चीज चुराना चाहेंगे? तब एक्टर ने एक मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'यार जिस आदमी से हकीकत में बनता है ना चुराना वो मुझे पकड़ा दिया.'

'शाहरुख खान...क्या बचा है उनके पास? कुछ नहीं छोड़ा उन्होंने लोगों के पास. लेकिन जहां तक मुझे लगता है, कहीं वो मुझे ना चुरा लें शायद अपनी अगली फिल्म के लिए. मजा ही आ जाएगा.'

जयदीप की बातें सुनकर उनकी को-स्टार निकिता भी काफी शॉक हो जाती हैं. उन्होंने भी एक्टर की बात सुनकर उनसे पूछा कि क्या वो शाहरुख खान के साथ उनकी अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं? तो इसपर एक्टर ने जवाब दिया, 'शायद.'

पिछले काफी समय से शाहरुख खान की अगली फिल्म 'किंग' पर अफवाहों का बाजार गर्म रहा है. फिल्म की कास्ट पर पिछले काफी समय से सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या जयदीप शाहरुख संग 'किंग' में नजर आएंगे या नहीं.

हालांकि जयदीप इससे पहले शाहरुख संग फिल्म 'रईस' में काम कर चुके हैं. उन्होंने एक सपोर्टिंग रोल प्ले किया था और शाहरुख के साथ स्क्रीन भी शेयर की थी. इसके अलावा वो सुपरस्टार की प्रोड्यूस्ड सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' में भी नजर आए थे.