आकांक्षा के बाद जैद ने जिया को किया टच? भड़के यूजर्स, बोले- इरादे नेक नहीं लग रहे

1 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है. इसमें आए सभी कंटेस्टेंट्स धीरे-धीरे दिलों में जगह बना रहे हैं.

जैद ने की जिया संग खराब हरकत

सबसे ज्यादा चर्चित जो कंटेस्टेंट है, वह हैं जैद हदीद. इनके साथ हर रोज घर के अंदर कुछ न कुछ हो रहा है.

पहले आकांक्षा को जैद गलत तरह से टच करते नजर आए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें हरकतें करने से मना किया था.

अब जैद, जिया शंकर के साथ काफी टची होते दिखे. इस दौरान का दोनों का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

फोटो में देखा जा सकता है कि जिया व्हाइट ड्रेस में सोफे पर बैठी हैं. पास में जैद बैठे हैं और वह उन्हें टच कर रहे हैं. 

जिया हंसकर इस बात को टाल देती हैं और कुछ नहीं कहतीं. पर यूजर्स जैद की इस हरकत पर काफी भड़क रहे हैं.

उनका कहना है कि यह दुबई से आया है. हमारा मेहमान है, लेकिन ये हरकतें तो न करे. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये तो टच गलत तरह से करता है. नेशनल टीवी पर यह गंदा दिख रहा.

वैसे फैन्स इंतजार कर रहे हैं वीकेंड के वार का, जब सलमान आकर जैद को थोड़ा सबक सिखाएं.