BB OTT: 'ऐसी हरकत मत करो', जद हदीद ने आकांक्षा को लगाया गले, गुस्से में एक्ट्रेस

24 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/योगेन शाह

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' दर्शकों के बीच धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहा है. इसमें आए सभी कंटेस्टेंट्स फैन्स के दिलों में जगह बनाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं.

जद ने की आकांक्षा संग खराब हरकत

सोशल मीडिया पर क्लिप्स वायरल हो रही हैं. इस बार शो में दुबई बेस्ड मॉडल जद हदीद भी आए हुए हैं. 

पर इनके इरादे कुछ नेक नहीं लग रहे. कंटेस्टेंट आकांक्षा पुरी के साथ इनका फ्लर्टिंग एंगल देखने को मिल रहा है.

सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जद, आकांक्षा को गलत तरह से टच करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, वह आकांक्षा को गले लगाने की कोशिश करते हैं, पर उनके हाथ एक्ट्रेस की कमर से ऊपर की ओर आ जाते हैं.

दर्शकों के बीच जद को लेकर बातें बननी शुरू हो गई हैं. लोगों को उनका यह नेचर अच्छा नहीं लग रहा है.

इसी के साथ आकांक्षा भी जद को हंसते हुए बोल देती हैं कि मुझे इस तरह पसंद नहीं कोई टच करे.

आकांक्षा कहीं न कहीं जद से नाराज हो जाती हैं. कहती हैं कि थोड़ा ठीक से वह रहें. 

जद का भी मुंह उतर जाता है और वह कहते हैं कि ठीक है. मैं ध्यान रखूंगा.