लिपलॉक के बाद जैद ने आकांक्षा को बताया 'बैड किसर', पूजा भट्ट ने लिया एक्ट्रेस का स्टैंड

30 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है. 

आकांक्षा ने जैद को किया लिपलॉक 

दुबई से आए मॉडल जैद हदीद, घर में मौजूद हर लड़की के साथ एक रिलेशन बना रहे हैं.

आकांक्षा, जिया और मनीषा रानी के साथ उनका फ्लर्टिंग वाला एंगल सभी को बहुत पसंद आ रहा है. 

अब हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में जैद और आकांक्षा को लिपलॉक करते देखा गया, जिसके बाद बवाल मच गया.

दोनों की पैशनेट किस से घर में मौजूद सभी लोगों को काफी अनकम्फर्टेबल महसूस हुआ, खासकर पूजा भट्ट को.

पूजा ने ही दोनों अलग किया और कहा कि बस बहुत हो गया. इसके बाद जैद और अविनाश के बीच बात हुई.

जैद ने अविनाश से कहा कि आकांक्षा बहुत खराब किसर हैं. दोनों इसपर हंस रहे थे तो पूजा ने एक्ट्रेस का स्टैंड लिया. 

फैन्स के बीच जैद और आकांक्षा का यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. हर कोई दोनों की चुटकी ले रहा है. 

वहीं, पूजा भट्ट का गेम शो में काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रहा है. लगता है फिनाले में पूजा जरूर होंगी.