बिग बॉस ओटीटी में प्यार, इश्क और रोमांस की हवाएं चल रही हैं. शो के दूसरे हफ्ते में ही बिग बॉस का घर 'लव हाउस' में बदल चुका है.
जैद-जिया के बीच शुरू हुआ रोमांस
शो की ज्यादातर लड़कियां दुबई के मॉडल जैद हदीद संग फ्लर्ट करती नजर आती हैं. मनीषा रानी, आकांक्षा पुरी से लेकर जिया शंकर तक, सभी जैद के ईद-गिर्द ही घूमती दिखती हैं.
हाल ही में आकांक्षा और जैद ने 100 से ज्यादा कैमरों के सामने एक दूसरे संग लिपलॉक किया, जिसपर खूब बवाल हो रहा है.
आकांक्षा के बाद जैद की नजदीकियां जिया शंकर संग बढ़ती नजर आ रही हैं. शो की लाइव फुटेज में जिया और जैद एक दूसरे संग क्लोज होते नजर आए.
जैद पहले तो जिया को पीछे से पकड़ लेते हैं और फिर एक्ट्रेस की गर्दन पर Kiss करते हैं.
इसके बाद जिया, जैद संग मस्ती करती हैं और फिर मस्तीभरे अंदाज में फिरंगी मॉडल के हाथ में काट लेती हैं.
जैद अपना हाथ अविनाश को दिखाते हुए कहते हैं कि- इसने बाइट कर लिया. हालांकि, जिया और जैद एक दूसरे की कंपनी को काफी एन्जॉय करते हैं.
जिया और जैद की मस्ती को फलक नाज और अविनाश दूर से देखते रहते हैं. लेकिन,आकांक्षा वहां नजर नहीं आईं.
इससे पहले भी जैद कई बार जिया को गले लगाते नजर आ चुके हैं. शो में जिया और जैद ने साफ कहा है कि वो एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं.
अब जिया-जैद की दोस्ती प्यार में बदलती है या नहीं ये तो आने वाले हफ्तों में पता चल जाएगा. लेकिन इन दोनों की बढ़ती नजदीकियों से आकांक्षा पुरी को झटका लग सकता है.