Liplock के बाद किया रोमांस, ट्रोल हुए जैद-आकांक्षा, मॉडल की गर्लफ्रेंड बोलीं- दूर रहो

18 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 में आकांक्षा पुरी और जैद हदीद का लिपलॉक सभी के लिए हैरान करने वाला था. अब शो के खत्म होने के बाद दोनों को फिर साथ देखा गया.

जैद-आकांक्षा का रोमांस

आकांक्षा और जैद एक फिर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए. दोनों को पैपराजी के सामने रोमांटिक होते देखा गया, जिसके बाद वो ट्रोल हो रहे हैं.

मॉडल और एक्ट्रेस, बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आईं पलक पुरसवानी के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे थे. इस बीच दोनों को एक दूसरे संग कोजी होते देखा गया.

पैपराजी के सामने दोनों पोज दे रहे थे. तभी जैद ने सबके सामने आकांक्षा को गाल पर Kiss कर दिया. वहीं आकांक्षा ने भी जैद को Kiss किया.

अब अपने इस जेस्चर के लिए दोनों स्टार्स ट्रोल हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि जैद और आकांक्षा को शर्म नहीं है.

इस बीच जैद की गर्लफ्रेंड भी सामने आ गई हैं. उन्होंने आकांक्षा को मॉडल जैद हदीद से दूर रहने को भी बोल दिया है. पैपराजी के सामने उन्होंने ये चेतावनी आकांक्षा को दी है.

जैद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमते नजर आए. यहां उनसे पैपराजी ने पूछा, 'आकांक्षा कहां हैं?' जवाब में मॉडल की गर्लफ्रेंड ने कहा, 'आकांक्षा जैद से दूर रहे, ओके.'

बिग बॉस ओटीटी 2 में दोनों सेलेब्स को एक-दूसरे के करीब आते देखा गया था. दोनों ने एक टास्क के दौरान एक दूसरे को Kiss किया था, जिसपर खूब विवाद हुआ. लेकिन ये रिश्ता बनता, इससे पहले उनके बीच दरार आ गई.

किसिंग कंट्रोवर्सी के बाद जैद को सलमान खान से डांट पड़ी थी. उन्होंने बाद में एक्ट्रेस को खराब किसर बताया था. वहीं आकांक्षा का कहना था कि उन्होंने सिर्फ टास्क के लिए Kiss किया था.

अब लगता है दोनों पुराने गिले शिकवे भुलाकर दोस्त बन गए हैं. वायरल वीडियो में दोनों की खास केमिस्ट्री भी देखी जा सकती है.