जैद हदीद ने की आकांक्षा पुरी के गारमेंट की तारीफ, यूजर्स बोले- लिमिट क्रॉस मत करो

22  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 में जैद हदीद और आकांक्षा पुरी के बीच लव एंगल देखने को मिल रहा है.

जैद और आकांक्षा का लव एंगल

शो के लेटेस्ट एपिसोड में फैंस ने नोटिस किया कि जैद ने बिना पूछे आकांक्षा के अंडरवियर को टच किया और कहा, "तुम्हारे गारमेंट अच्छे हैं". इस पर आकांक्षा ने जैद को जेंटलमेंन और स्वीट पर्सन कहा.  

जैद के कमेंट पर यूजर्स उन्हें हद में रहने की सलाह दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि जैद को पता होना चाहिए कि उन्हें टीवी पर कैसे बात करनी है. 

अब तक जैद का नाम मनीषा रानी और जिया शंकर से जुड़ चुका है. पिछले दो एपिसोड से उनका नाम आकांक्षा पुरी से जोड़ा जा रहा है.

आकांक्षा के लिए पानी लाने से लेकर, उनके साथ बर्तन धोने तक जैद का बिहेवियर दोनों के रिश्ते को हवा दे रहा है.

फैंस को भी जैद और आकांक्षा की जोड़ी बेहद पसंद आ रही है.

ये पहली बार नहीं है कि जब किसी मेल कंटेस्टेंट ने इनरवियर के बारे में कुछ कहा हो. इसके पहले भी शालीन भनोट ने सौन्दर्या शर्मा से कहा था कि उन्हें केल्विन क्लीन के अंडरवियर पसंद हैं.

दुबई के मॉडल और कंटेट क्रिएटर जैद हदीद का डिवोर्स हो चुका है और उनकी एक छोटी बेटी भी है जैद का कहना है कि वो अपने फ्रेंड और बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रह चुके अब्दु रोजिक की जर्नी से इंस्पायर्ड हैं.

आकांक्षा पुरी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं उन्होनें कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है और इन दिनों वे बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट के तौर पर देखी जा रही हैं.