पहले Liplock, अब पब्लिक में जैद-आकांक्षा ने किया Kiss, दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

17 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बिग बॉस ओटीटी 2 में आकांक्षा पुरी और जैद हदीद का लिपलॉक सभी ने देखा. इस पर कितना बवाल मचा ये भी सब जानते हैं. आकांक्षा को तो ट्रोल तक किया गया था.

साथ दिखे जैद-आकांक्षा

रियलिटी शो खत्म होने के बाद आकांक्षा-जैद को फिर से एक-दूसरे पर प्यार लुटाते देखा गया है. दोनों प्राइवेट में नहीं बल्कि मीडिया के सामने रोमांटिक हुए.

मौका था एक्ट्रेस पलक पुरसवानी के बर्थडे बैश का. यहां बाकी बीबी कंटेस्टेंट्स की तरह आकांक्षा और जैद भी पार्टी अटेंड करने पहुंचे थे. 

पैपराजी के सामने दोनों पोज दे रहे थे. तभी जैद सबके सामने आकांक्षा को गाल पर किस करते हैं. जैद का ये जेस्चर देख आकांक्षा शरमाने लगती हैं.

पैपराजी आकांक्षा को भी जैद को किस करने के लिए टीज करते हैं. तभी आकांक्षा विदेशी मॉडल को गाल पर किस करती हैं. वहां मौजूद सभी लोग हूटिंग करते हैं.

आकांक्षा अपनी दोस्त पलक पुरसवानी को भी गाल पर किस करती हैं. पलक पैप्स को कहती हैं- जैद-आकांक्षा ने बिग बॉस ओटीटी से हमेशा के लिए लाइमलाइट लूट ली है.

जैद और आकांक्षा की केमिस्ट्री की लोग तारीफ कर रहे हैं. कईयों का मानना है उनकी केमिस्ट्री बिग बॉस हाउस से बेहतर यहा लगी है.

बीबी ओटीटी में दोनों को एक-दूसरे के करीब देखा गया. लेकिन ये रिश्ता बनता, इससे पहले उनके बीच दरार आ गई.

किसिंग कंट्रोवर्सी के बाद जैद को सलमान खान से डांट पड़ी. आकांक्षा एविक्ट हुईं. जैद ने एक्ट्रेस को बैड किसर बताया था.

पर अब लगता है दोनों पुराने गिले शिकवों को भुला चुके हैं. उनकी फिर से दोस्ती हो गई है. आपको कैसी लगी उनकी केमिस्ट्री?