महाठग के प्यार में जैकलीन! अब जांच का फंदा
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. EOW की तरफ से जैकलीन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
EOW ने जैकलीन के लिये सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है, जिसमें उनसे 200 करोड़ रुपये की ठगी के बारे में पूछा जायेगा.
जानकारी के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के कीमती गिफ्ट्स दिए थे.
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को लगभग 9-9 लाख रुपये की 3 पर्शियन बिल्लियां तोहफे में दी थी.
जैकलीन के पास सुकेश का दिया हुआ करीब 52 लाख रुपये का एक अरबी घोड़ा है.
जैकलीन फर्नांडिस के पास सुकेश की दी हुई 15 जोड़ियां बालियां भी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस को डायमंड सेट भी मिला था.
जैकलीन को खुश करने के लिये सुकेश ने उन्हें बेशकीमती क्रॉकरी और गुच्ची और शनेल जैसे महंगे ब्रांड्स के डिजाइनर बैग भी दिये.
जैकलीन को जिम में पहनने के लिए गुच्ची के दो आउटफिट्स, लुई वितों के कई जोड़ी जूते, हमीज़ के दो ब्रेसलेट, एक मिनी कूपर कार भी मिली.
जैकलीन के पास रॉलेक्स की महंगी घड़ियां भी सुकेश चंद्रशेखर की दी हुई थीं. इसके अलावा भी बहुत सी महंगी चीजें शामिल हैं.
सूत्रों के मुताबिक, ED ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी बनाने के लिए कई सबूत इक्ठ्ठा किये हैं.
ED का कहना है कि जैकलीन को पता था सुकेश एक क्रिमिनल है और तिहाड़ जेल में बंद है. इसके बावजूद वो उससे महंगे गिफ्ट्स लेती रहीं.
एक्ट्रेस को लेकर खुलासा हुआ है कि वीडियो कॉल के जरिए लगातार सुकेश के संपर्क में थी.
सुकेश ने सिर्फ जैकलीन को ही लग्जरी तोहफे नहीं दिये, बल्कि उनके फैमिली मेंबर्स को भी गिफ्ट्स दिये गये हैं.
अब देखते हैं कि सुकेश चंद्रशेखर के मामले में जैकलीन खुद को बेगुनाह कैसे साबित करते हैं.