मां की मौत से टूटीं जैकलिन, याद कर हुईं इमोशनल, बोलीं- काश मैंने उन्हें और...

17 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिज ने पिछले महीने अपनी मां को खो दिया था. हीट स्ट्रोक की वजह से तबीयत खराब होने के चलते किम फर्नांडिज ने मुंबई के अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

जैकलीन ने मां को किया याद

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया संग बातचीत के दौरान जैकलीन ने मां को खोने के बारे में पहली बार बात की. उन्होंने कहा, 'मैं लकी हूं कि मुझे बीते कुछ महीने उनके साथ बिताने को मिले.'

उन्होंने कहा, 'आपको हमेशा लगता है कि काश मैंने उनके लिए और भी कुछ किया होता. मैं और क्या कर सकती थी? और आपको इस चीज को अपनाने में बहुत वक्त लगता है. मुझे नहीं लगता कि मैं इसे अपना पाई हूं.'

जैकलीन ने आगे कहा, 'मैं उसे इस तरह से देखती हूं कि वो क्या चाहती थीं. वो हमेशा से मेरी सबसे बड़ी चियरलीडर थीं. हम इतने सिंपल घर से आए हैं कि वहां से किसी को एक्टिंग में जाते देखना बेतुका था.'

'मैं उन्हें बताने में बहुत डर रही थी कि मैं एक्टिंग में जाना चाहती हूं. मैं बचपन से यही करना चाहती थी. मैं उन्हें 18-19 की उम्र में बताया था कि मुझे ये करना है.'

'इसमें कोई हिचकिचाहट नहीं थी. जइस भी चीज से हम इंडस्ट्री में गुजरते हैं, उससे हमारे पेरेंट्स भी गुजरते हैं. जो मुझे पसंद है वो ये है कि पेरेंट्स आपको हमेशा सपोर्ट करते हैं. मां मुझपर बहुत गर्व करती थीं.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जैकलिन फर्नांडिज ने हाल ही में 'बेसोस' गाने में क्रिकेटर शिखर धवन संग काम किया था. एक्ट्रेस को जल्द 'हाउसफुल 5' में देखा जाएगा.