24 December 2021

ये हैं साल 2021 के सबसे विवादित सेलेब्स

Pic credit: jacquelinef143

साल 2021 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों के लिए अच्छा नहीं रहा है.

Pic credit: gaurikhan

आर्यन खान से लेकर कंगना रनौत जैसे कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो साल 2021 में विवादों से घिरे रहे हैं.

Pic credit: kanganaranaut

यहां हम कुछ ऐसे ही कॉन्ट्रोवर्सियल मामलों का जिक्र कर रहे हैं.

Pic credit: taapsee

सैफ अली खान अपनी वेब सीरीज की वजह से विवादों में रहे. इस सीरीज के कई सीन्स को लेकर कॉट्रोवर्सी खड़ी हो गई थी.

Pic credit: aajtak.in

तापसी पन्नू के घर इस साल आईटी के छापे पड़े थे, जिसके बाद वह खासी चर्चा में आ गई थीं.

Pic credit: taapsee

2021 शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए अच्छा नहीं रहा. ड्रग्स केस में नाम आने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. 

Pic credit: gaurikhan

जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश से करीबी के चलते फिलहाल चर्चा में बनी हुई हैं. 

Video credit: jacquelinef143

कंगना रनौत लगातार विवादित बयान देती रहती हैं. साल 2021 में भी उन्होंने अपने विवादित बयानों से कई कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट की.

Pic credit: kanganaranaut

युविका चौधरी का एक वीडियो विवादो में आ गया था. वीडियो में उन्होंने जातिसूचक शब्द इस्तेमाल किया था, जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.

Pic credit: yuvikachaudhary

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता भी जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल को लेकर 2021 में विवादों में छाई रहीं.

Pic credit: mmoonstar
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More