17 JUNE 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज इन दिनों हाउसफुल 5 की सक्सेस को भुना रही हैं. वो अब कुछ वक्त आराम के बिताना चाहती हैं.
इसके लिए जैकलीन श्री श्री रविशंकर के आश्रम, आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर पहुंचीं. जहां उन्होंने नेचर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.
जैकलीन ने एक पोस्ट शेयर कर ग्रैटीट्यूड भी शो किया. उन्होंने लिखा- मेरा दिल भर गया, थैंक्यू गुरुदेव राह दिखाने के लिए, मैं आपकी आभारी हूं.
जैकलीन ने कई फोटोज शेयर कीं जहां वो गाय और उनके बछड़ों को लाड करतीं, उन्हें दुलारती दिखीं.
जैकलीन ने गौशाला में खूब समय बिताया. इस दौरान सफेद सूट- बंधे बालों में वो बेहद सिंपल और खूबसूरत लगीं.
जैकलीन ने घुड़सवारी भी की, वो हाथियों संग भी वक्त बिताती दिखीं. फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
जैकलीन की तारीफ करते हुए फैंस ने लिखा कि कितना भी विदेश घूम लें आखिर खुशी प्रकृति और जानवरों के करीब ही मिलती है.