रकुल की हल्दी से पहले वरुण धवन ने खाए गोवा के पकवान, प्रेग्नेंट बीवी का रख रहे ख्याल

20 FEB 2024

Credit: Instagram

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की ग्रैंड वेडिंग गोवा में 21 फरवरी को होने वाली हैं. आज हल्दी की रस्म निभाई जा रही हैं. 

गोअन फूड का मजा ले रहे वरुण

एक्टर वरुण धवन भी पत्नी नताशा संग रकुल-जैकी की वेडिंग अटेंड करने पहुंच गए हैं, जहां वो केयरफुली खूब एंजॉय कर रहे हैं.

जैकी और रकुल ने अपनी शादी में वीगन फूड मेन्यू रखा है, जो कि गोवा के कल्चर को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. 

वहां पहुंचे वरुण भी गोअन फूड का मजा लेते दिखे. एक्टर ने इसकी झलक दिखाई. उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी पर अपडेट किया. 

वीडियो में वेटर उन्हें हर एक डिश की खासियत बताता दिखा. ये जानकर वरुण और नताशा काफी खुश हुए. 

कपल ने अपनी शादी में मेहमानों के लिए हेल्दी भोजन को ध्यान में रखते हुए ग्लूटेन फ्री, शुगर फ्री और डाइट कॉन्सियस खाना रखने का फैसला किया है.

रकुल और जैकी दोनों ही काफी फिटनेस फ्रीक हैं. इसलिए वो अपने गेस्ट का भी उतना ही ध्यान रख रहे हैं. इसी के साथ कपल इको-फ्रेंडली शादी रचाने वाला है.

बता दें, दो दिन पहले ही वरुण ने पत्नी नताशा के बेबी बंप को किस करती फोटो शेयर कर फैंस को पेरेंट्स बनने की गुड न्यूज दी थी. 

एक्टर ने लिखा था- हम प्रेग्नेंट हैं. आप सब का आशीर्वाद और प्यार चाहिए. मेरी फैमिली मेरी ताकत. कपल को हर किसी ने बधाई दी.