20 FEB 2024
Credit: Instagram
बस 1 दिन का इंतजार और. फिर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को फैंस दूल्हा-दुल्हन के अवतार में देखेंगे.
21 फरवरी को कपल की गोवा में शादी है. प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. दोस्त और रिश्तेदार वेडिंग वेन्यू में पहुंच चुके हैं.
ढोल नाइट के बाद कपल की हल्दी सेरेमनी हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे राजा जैकी अपनी होने वाली दुल्हन को खास सरप्राइज देने वाले हैं.
सूत्र के अनुसार, जैकी ने अपनी लव स्टोरी को डेडिकेट करता एक गाना तैयार किया है, जिसमें उन्होंने लेडीलव के लिए अपने प्यार का इजहार किया है.
ये गाना कपल के वेडिंग सेलिब्रेशन का अहम हिस्सा होगा. जैकी चाहते थे वो रकुल को कुछ मीनिंगफुल और कभी ना भुलाए जाने वाला गिफ्ट दें.
ये गाना रकुल और जैकी के यूनियन का म्यूजिकल सेलिब्रेशन होगा. इसके जरिए दोनों के साथ आने की खूबसूरत जर्नी को बताया जाएगा.
इस गाने का नाम बिन तेरे बताया गया है. इसे मयूर पुरी ने लिखा है. कंपोजर हैं तनिष्क बागची. तनिष्क ने इस गाने को रोमी और Zahrah S Khan के साथ मिलकर गाया है.
फैंस कपल की शादी के लिए सुपर एक्साइटेड हैं. रकुल और जैकी ने अपनी वेडिंग को इंटीमेट अफेयर रखा है. उनकी बीच वेडिंग ITC ग्रैंड होटल में हो रही है.