करोड़पति घराने से पत्नी, शादी के बाद हीरो संग चॉल में रही, पति का उठाया खर्च, एक्टर बोला- 33 साल...

8 July 2025

Credit: Jackie Shroff , Ayesha Shroff Instagram

जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है. दोनों की शादी को सालों बीत गए हैं, मगर प्यार आज भी न्यूलीमैरिड कपल की तरह है.

पत्नी ने दिया साथ

Credit: Jackie Shroff , Ayesha Shroff Instagram

जैकी श्रॉफ ने SCREEN संग लेटेस्ट इंटरव्यू में पत्नी आयशा संग अपने रिश्ते पर बात की. एक्टर ने बताया कि जब वो पहली बार आयशा से मिले थे, तब वो महज 14 साल की थीं. वो पहली नजर में ही आयशा को दिल दे बैठे थे. 

Credit: Jackie Shroff , Ayesha Shroff Instagram

पत्नी संग रिश्ते पर जैकी बोले- आयशा के साथ पहली नजर वाला प्यार था. वो बस में ट्रैवल कर रही थीं और मैं बाइक पर उनकी बस के पीछे था. 

Credit: Jackie Shroff , Ayesha Shroff Instagram

'मैंने उन्हें बस में देखा. वो होल्डिंग हैंडल पकड़े हुए थीं. उस समय वो 14-15 साल की थीं. उन्हें देखते ही मैंने खुद से कहा था- यही वो लड़की है, जिससे मैं शादी करूंगा.' 

Credit: Jackie Shroff , Ayesha Shroff Instagram

जैकी श्रॉफ ने बताया कि एक्टर्स बनने के लिए वो और आयशा साथ में ही ऑडिशन देने गए थे, लेकिन उन्हें रोल नहीं मिला था, मगर दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे. इसके बाद दोनों ने 1987 में शादी रचाकर घर बसा लिया था. 

Credit: Jackie Shroff , Ayesha Shroff Instagram

जैकी ने बताया कि उस वक्त वो स्ट्रगलिंग एक्टर थे. चॉल में रहते थे. तब मुश्किल वक्त में आयशा ने उनका साथ दिया था. एक्टर बोले- मेरा घर 30 रुपये में चल रहा था. मैं चॉल में रहता था. किसी को मुझसे कोई उम्मीद नहीं थी. 

Credit: Jackie Shroff , Ayesha Shroff Instagram

'मेरी पत्नी मेरे साथ चॉल के एक कमरे में रही. वॉशरूम में जाने के लिए वो लाइन में लगती थी. मैं 33 साल तक चॉल में रहा.' 

Credit: Jackie Shroff , Ayesha Shroff Instagram

जैकी ने बताया कि उनकी पत्नी आयशा पैसे वाले घर से ताल्लुक रखती हैं. उनके स्ट्रगलिंग के दिनों में आयशा ने फाइनेंशियली उन्हें सपोर्ट किया था. 

Credit: Jackie Shroff , Ayesha Shroff Instagram

एक्टर बोले- 'मेरी पत्नी ने मुझे घर दिलाने के लिए अपना खुद का घर बेच दिया था. उसने मेरा ध्यान रखा था.' बता दें कि दोनों की शादी को 38 साल हो गए हैं. मगर उनके रिश्ते में प्यार आज भी बरकरार है. 

Credit: Jackie Shroff , Ayesha Shroff Instagram