एक्टर-कॉमेडियन जावेद जाफरी की बेटी अलाविया जाफरी सुर्खियों में आ गई हैं. पेशए से यह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं. यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.
अलाविया ने साल 2019 में लिप फिलर लिया था. इसके बाद इसी साल दिसंबर के महीने में उन्होंने अंडरआई फिलर लिया, पर दोनों ही चीजें उन्होंने विदेश में कराई थीं.
अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अलाविया ने इस बात को कबूल किया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह लिप और अंडरआई फिलर लेती हैं.
जब साल 2019 में उन्होंने दोनों चीजें न्यूयॉर्क में कराई थीं तो उन्हें 74 हजार रुपये खर्च करने पड़े थे. पर यही ट्रीटमेंट इंडिया में बेहतर ढंग से होता है, वह भी मात्र 25 हजार रुपये में.
फैन्स के बीच अलाविया इसलिए भी पसंद की जा रही हैं, क्योंकि इंडस्ट्री में कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने फिलर्स लिए हुए हैं, पर उन्होंने कभी कबूल नहीं किया.
अपनी जिंदादिली और बेबाकपन के कारण अलाविया को लोग पसंद कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने फिलर्स अगर लिए तो उसपर खुलकर बात भी की.
अलाविया ने बताया कि कॉलेज टाइम में उन्होंने लिप फिलर लिया था, क्योंकि वह अपने होंठ थोड़े फुलर चाहती थीं.
इसी तरह स्ट्रेस के कारण उन्हें डार्क सर्कल्स काफी हो गए थे. ऐसे में उन्होंने अंडरआई फिलर लिया था, जिससे उन्हें काफी फायदा भी हुआ.
इसी के साथ अलाविया ने अपनी पहले और बाद की फोटो भी फैन्स के साथ शेयर की, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. कह रहे हैं कि इस बंदी में दम है.