10 APR 2025
Credit: Instagram
सनी देओल स्टारर फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स का धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
मूवी में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर मुख्य भूमिका में हैं. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने आइटम सॉन्ग किया है.
फिल्म की स्टारकास्ट की फीस की बात करें तो सनी देओल को सबसे ज्यादा रकम मिली है. रिपोर्ट्स हैं एक्टर को 50 करोड़ रुपये फीस मिली है.
वहीं विलेन के रोल में दिखे रणदीप हुड्डा को सनी के मुकाबले कम फीस मिली है. चर्चा हैं उन्हें जाट मूवी के लिए 7 करोड़ मिले हैं.
साउथ के जाने माने एक्टर जगपति बाबू मूवी में अहम रोल में दिखे हैं. उन्हें 1 करोड़ फीस मिलने की खबर है.
बाहुबली फेम एक्ट्रेस राम्या कृष्णन को 70 लाख रुपए मिलने की चर्चा है. वो कई साउथ और हिंदी मूवीज का हिस्सा रही हैं.
AQNyrWgvrpAOvdY1lahqu7EbT0gHcT-enYM6W-DnylARz743KIuXsHgWcztKOatuva31SPu1ySzrSoUUHtfl2ccobPVksuWCrHzbu9QITG-1744281896980
AQNyrWgvrpAOvdY1lahqu7EbT0gHcT-enYM6W-DnylARz743KIuXsHgWcztKOatuva31SPu1ySzrSoUUHtfl2ccobPVksuWCrHzbu9QITG-1744281896980
सैयामी खेर भी जाट मूवी का हिस्सा हैं. उन्हें 1 करोड़ रुपए फीस मिली है. सैयामी कई फिल्मों के जरिए अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुकी हैं.
सांबा में दिखे एक्टर विनीत सिंह भी सनी की मूवी का हिस्सा हैं. उनकी फीस 1-2 करोड़ के करीबन बताई गई है.
रेजिना कैसेंड्रा मूवी में भारती के रोल में हैं. उनकी फीस 80-90 लाख रुपये होने की खबरें हैं. वो साउथ-हिंदी दोनों प्रोजेक्ट्स में काम करती हैं.