sunny deol 7ITG 1744095075619

'जाट' में सनी ने मचाया गदर, मिली सबसे ज्यादा फीस, विलेन रणदीप को मिले कितने करोड़?

AT SVG latest 1

10 APR 2025

Credit: Instagram

Screenshot 2025 04 10 161742ITG 1744282118233

सनी देओल स्टारर फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स का धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

सनी की फिल्म का भौकाल

Screenshot 2025 04 10 161822ITG 1744282119689

मूवी में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर मुख्य भूमिका में हैं. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने आइटम सॉन्ग किया है.

sunny deol 4ITG 1744095069556

फिल्म की स्टारकास्ट की फीस की बात करें तो सनी देओल को सबसे ज्यादा रकम मिली है. रिपोर्ट्स हैं एक्टर को 50 करोड़ रुपये फीस मिली है.

randeep hooda 1ITG 1742283570269

वहीं विलेन के रोल में दिखे रणदीप हुड्डा को सनी के मुकाबले कम फीस मिली है. चर्चा हैं उन्हें जाट मूवी के लिए 7 करोड़ मिले हैं.

460414900 813777380837530 7604387597596531307 nITG 1744281835970

साउथ के जाने माने एक्टर जगपति बाबू मूवी में अहम रोल में दिखे हैं. उन्हें 1 करोड़ फीस मिलने की खबर है.

बाहुबली फेम एक्ट्रेस राम्या कृष्णन को 70 लाख रुपए मिलने की चर्चा है. वो कई साउथ और हिंदी मूवीज का हिस्सा रही हैं.

AQNyrWgvrpAOvdY1lahqu7EbT0gHcT-enYM6W-DnylARz743KIuXsHgWcztKOatuva31SPu1ySzrSoUUHtfl2ccobPVksuWCrHzbu9QITG-1744281896980

AQNyrWgvrpAOvdY1lahqu7EbT0gHcT-enYM6W-DnylARz743KIuXsHgWcztKOatuva31SPu1ySzrSoUUHtfl2ccobPVksuWCrHzbu9QITG-1744281896980

Saiyami KherITG 1742401951477

सैयामी खेर भी जाट मूवी का हिस्सा हैं. उन्हें 1 करोड़ रुपए फीस मिली है. सैयामी कई फिल्मों के जरिए अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुकी हैं.

vineet kumar singh 4ITG 1740073044323

सांबा में दिखे एक्टर विनीत सिंह भी सनी की मूवी का हिस्सा हैं. उनकी फीस 1-2 करोड़ के करीबन बताई गई है.

469060123 18261359899252943 4084401666981826057 nITG 1744282009325

रेजिना कैसेंड्रा मूवी में भारती के रोल में हैं. उनकी फीस 80-90 लाख रुपये होने की खबरें हैं. वो साउथ-हिंदी दोनों प्रोजेक्ट्स में काम करती हैं.