10 April 2025
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी के लिए उनके कई फैंस एक्साइटेड हैं. उनकी नई फिल्म 'अबीर गुलाल' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है.
लेकिन फवाद की वापसी उतनी आसान नहीं लग रही है. महाराष्ट्र की कई पॉलिटिकल पार्टियां उनकी फिल्म का विरोध कर रही हैं. इस विवाद पर बॉलीवुड और पाकिस्तान के कुछ कलाकारों का रिएक्शन सामने आ रहा है.
अब एक्टर सनी देओल ने भी फवाद की वापसी पर कमेंट किया है. 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या पाकिस्तानी एक्टर्स की वापसी हिंदी सिनेमा में होना सही है?
तो सनी ने फवाद के सपोर्ट में कहा, 'देखिए, मैं इस पूरे मामले की पॉलिटिक्स में नहीं घुसना चाहता हूं क्योंकि फिर चीजें खराब होने लगेंगी. हम एक्टर्स हैं, हम दुनिया में सभी के लिए काम करते हैं.'
'अगर कोई हमें देख भी रहा है या नहीं, तब भी हम सभी के लिए हैं. तो ऐसी कोई बात नहीं है. जिस तरह से ये पूरी दुनिया बदल रही है, हमें ग्लोबल रहने की जरूरत है और हमें बाकी देशों को इसमें शामिल होने देना चाहिए.'
सनी इन दिनों अपनी फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो गई है जिसे अभी तक ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
वहीं बात करें फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' की, तो उनके साथ इस फिल्म में वाणी कपूर भी शामिल हैं. ये एक रोमांटिक फिल्म है जो 9 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी.
फवाद करीब 6 सालों के बाद बॉलीवुड में वापसी करेंगे. वो पिछली बार करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आए थे जो साल 2016 में रिलीज हुई थी.