करीना कपूर की जाने जान की स्क्रीनिंग के दौरान ऐसा मोमेंट देखने को मिला, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
फिर ट्रोल हुए अर्जुन
फिल्म के डायरेक्टर सुजॉय घोष ने एक्टर अर्जुन कपूर के पैर छुए और उनका स्वागत किया.
57 की उम्र के डायरेक्टर का अपने से 19 साल छोटे अर्जुन के पैर छूते देख, यूजर्स पचा नहीं पाए.
हालांकि अर्जुन ने सुजॉय को तुरंत रोकते हुए गले लगा लिया, लेकिन ये मोमेंट पैपराजी के कैमरा में कैप्चर हो गया.
वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसे देख लोगों के मन में कई सवाल आए कि आखिर सुजॉय ने ऐसा क्यों किया?
खैर, इसका जवाब तो सुजॉय ही दे पाएंगे. लेकिन इस बीच अर्जुन जरूर ट्रोल्स का शिकार हो रहे हैं.
यूजर्स लिख रहे हैं कि - अब ये दिन आ गए हैं कि एक रिस्पेक्टेड डायरेक्ट एक्टर के पैर छुएगा.
वर्कफ्रंट पर अर्जुन कपूर, द लेडी किलर और मेरे हसबैंड की बीवी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
बात करें जाने जान की तो इस फिल्म से करीना कपूर ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. उनके अपोजिट विजय वर्मा और जयदीप अहलावत होंगे.