22 December 2022 Source - Instagram

पानी के अंदर बिकिनी में दिए पोज, मॉडल के किलर लुक्स

ब्राजीलियन मॉडल Izabel Goulart ने इंस्टाग्राम पर नई फोटोज शेयर की हैं. 


तस्वीरों में मॉडल पानी के अंदर बिकिनी में सिजलिंग पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. 


Izabel Goulart  की फोटोज देखने के बाद शायद ही कोई होगा, जो उन पर से निगाहें हटा पाएगा.


तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, लाइफ इज कूल बाई द पूल. 


Izabel Goulart की तस्वीरें और कैप्शन दोनों ही दमदार हैं.


मॉडल की फोटोज देख कर फैंस भी सरप्राइज रह गए.


कई यूजर्स ने उनसे ये भी पूछा है कि वो पानी के अंदर कितनी देर तक अपनी सांसें रोक सकती हैं. 



Izabel Goulart ब्राजलियिन मॉडल हैं, जो आए दिन अपने ग्लैम लुक से फैंस का दिल चुराती रहती हैं. 


वैसे आप अंडरवाटर फोटोशूट कराने का सोच सकते हैं क्या?