'इस प्यार को क्या नाम दूं' आभास मेहता के फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक्टर अपने 11 साल के रिश्ते को नया नाम देने जा रहे हैं.
1 अक्टूबर को आभास अपनी गर्लफ्रेंड जीनिया वाडिया के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
ईटाइम्स संग बातचीत में उन्होंने बताया- मैं और जीनिया 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के सेट पर मिले थे. वहां से दोस्ती हुई और फिर हम रिलेशनशिप में आ गए.
हम शादी के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे थे. हमारे रिलेशन में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन हम डट कर एक-दूसरे के साथ खड़े रहे.
हमें पता था कि एक दिन हम शादी जरूर करेंगे, पर चाहते थे कि पहले हमारा रिलेशन स्ट्रांग हो, जो कि इतने सालों में हुआ भी.
एक्टर कहते हैं कि वो जीनिया संग रजिस्टर्ड शादी करेंगे. क्योंकि आभास पंजाबी हैं, जबकि उनकी गर्लफ्रेंड पारसी फैमिली से आती हैं. इसलिए वो दोनों धर्मों का सम्मान करेंगे.
आभास कहते हैं कि वो अपनी नई लाइफ को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उनके लिए नई शुरुआत मायने रखती है.
कपल की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार शामिल होगा. एक ओर जहां आभास एक्टिंग करते हैं. वहीं उनकी होने वाली वाइफ जीनिया PR हैं.