सिर पर बरसती आग, मिसाइलों की आवाज, दर्दनाक मंजर के बीच में फंसा एक्टर

10 Oct 2023

Credit: Instagram

इजरायली एक्टर लियोर राज को आपने टीवी सीरीज फौदा में देखा होगा. स्क्रीन पर एक्शन करने वाला ये एक्टर अब रियल लाइफ में हीरो की भूमिका निभा रहा है.

इजरायल पर हमले का वीडियो

Credit: Instagram

लियोर ने आतंकी संगठन हमास के खिलाफ लड़ रहे इजरायली ग्रुप 'ब्रदर्स इन आर्म्स' को ज्वॉइन किया है. उन्होंने इंस्टा पर दिल दहलाने वाला वीडियो शेयर किया है.

ग्राउंड जीरो से एक्टर ने तबाही का मजंर दिखाया है. लियोर ने हमास के रॉकेट अटैक को अपने वीडियो में कैद किया है.

लियोर ने साउथ इजरायल के शहर स्देरोट से वीडियो शेयर किया है. एक्टर के साथ इजराइल डेमोक्रेसी इंस्टीट्यूट के प्रेसिडेंट योहानन प्लास्नर और जर्नलिस्ट एवी यिस्सचारोव नजर आते हैं.

एक्टर स्देरोट में रहने वाले दो परिवारों को वहां से बचाने गए थे. आसमान में रॉकेट दागे जा रहे हैं. लियोर बमबारी के बीच अपने साथी के साथ दीवार के पीछे छिपते दिखते हैं. 

आपको बैकग्राउंड में बम धमाकों की आवाज बिल्कुल साफ सुनाई देगी. लियोर और उनके साथी डरे हुए हैं. लेकिन फिर भी वो हिम्मत से काम लेते हैं. लियोर का कहना है वो डरेंगे नहीं. 

ये वीडियो देख लोगों के रौंगटे खड़े हो रहे हैं. पिछले एक वीडियो में लियोर ने इजरायल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की थी.

इजरायल में हमास के हमले के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. अभी तक इस वॉर में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. इंडियन सेलेब्स ने भी इजरायल पर हुए हमले की आलोचना की है.