बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इजरायल-हमास के युद्ध में इजरायल को सपोर्ट किया है. उन्होंने दिल्ली में इजरायल के राजदूत से मुलाकात की.
Credit: Instagram
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस खास मुलाकात की फोटोज शेयर की हैं. कंगना के इस सपोर्ट का इजरायल एंबेसी ने आभार जताया है.
कंगना ने बुधवार को दिल्ली में इजरायल दूतावास का दौरा किया. एक्ट्रेस ने अपकमिंग फिल्म तेजस को प्रमोट किया. मूवी 27 अक्टूबर को रिलीज होगी.
कंगना ने इजरायल के सपोर्ट में पोस्ट कर लिखा- आज पूरी दुनिया, खासकर इजरायल और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं.
कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि इजरायल एम्बेसी आकर उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं.
''जिस प्रकार से छोटे बच्चों को, महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, ये दिल को झकझोर देने वाला है. मुझे पूरी उम्मीद है आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में इजरायल विजयी होगा.
कंगना रनौत ने इससे पहले भी इजरायल के सपोर्ट में ट्वीट किया था. उन्होंने इस्लामिक आतंकवाद का विरोध किया और हमास को आतंकी बताया था.
वर्कफ्रंट पर, कंगना फिल्म तेजस में पहली बार है ऑनस्क्रीन फाइटर पायलट के रोल में दिखेंगी. मूवी के ट्रेलर को दमदार रिस्पॉन्स मिला है.