'स्ट्रिप करो...', साजिद खान ने घर बुलाकर की थी घटिया हरकत, एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

27 APR 2025

Credit: Instagram

इश्कबाज शो फेम नवीना बोले का फिल्म मेकर साजिद खान संग बेहद बुरा एक्सपीरियंस रहा है. उन्होंने बताया कि साजिद ने उनसे रोल के बदले स्ट्रिप करने को कहा था. 

साजिद पर फिर लगे आरोप

शुभोजित घोष को दिए इंटरव्यू में नविना ने चौंकाने वाले आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि साजिद खान ने उन्हें अपने घर बुलाया था और वहां उनसे कहा कि अपने कपड़े उतारो.

नविना बोलीं- वो एक बेहद भयानक इंसान है, जिसे मैं अपनी जिंदगी में फिर कभी नहीं मिलना चाहती. साजिद ने ग्लैडरैग्स मॉडलिंग हंट के बाद हम में से कई लड़कियों के साथ बहुत घटिया हरकतें कीं. 

उसने महिलाओं का अपमान करने की हर सीमा पार कर दी थी. जब उन्होंने मुझे कॉल किया था तो मैं सच में बहुत एक्साइटेड थी. ये हे बेबी फिल्म की शूटिंग के वक्त की बात है. 

लेकिन फिर उन्होंने सीधा कहा कि, 'तुम अपने कपड़े उतार क्यों नहीं देती और सिर्फ अंडरगार्मेंट में बैठ जाओ? मुझे देखना है कि तुम कितनी कम्फर्टेबल हो.'

नविना ने आगे बताया कि उनकी साजिद से मुलाकात उनके ऑफिस में नहीं, बल्कि उनके घर पर हुई थी. वो थोड़ी रिलैक्स थीं क्योंकि उनका एक दोस्त नीचे इंतजार कर रहा था. 

नविना ने शेयर किया कि साजिद ने कहा था, 'तुमने स्टेज पर बिकिनी पहनी थी, तो अब क्या दिक्कत है? सब कुछ तो 'टिट्स एंड ऐस' ही है.' वो कह रहे थे कि आराम से बैठो, खुद को कम्फर्टेबल रखो.'

मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या जवाब दूं. मैंने कहा, 'अगर आपको वाकई बिकिनी में देखना है तो मुझे घर जाकर बदलकर आना पड़ेगा, लेकिन मैं यहां बैठकर स्ट्रिप नहीं कर सकती.'

नविना किसी तरह खुद को संभालते हुए उस जगह से निकल गईं. लेकिन एक्ट्रेस के मुताबिक साजिद ने उन्हें करीब 50 बार फोन किया, ये पूछने के लिए कि वो वापस क्यों नहीं आ रही हैं और कहां पहुंच गई हैं.

नविना ने आगे खुलासा किया कि एक साल बाद जब वो मिसेज इंडिया के लिए परफॉर्म कर रही थीं, तब भी साजिद खान ने फिर से उन्हें कॉल किया और मिलने को कहा. उन्हें याद तक नहीं था कि वो क्या कर चुके हैं.

बता दें, साजिद खान पर पहले भी मी टू के तहत आरोप लग चुके हैं. उन्हें इंडस्ट्री से लंबे समय के लिए बैन भी किया जा चुका है. वो 2022 के बिग बॉस में नजर आए थे.