Viral Photos: 2 दिन की बेटी की एक्टर ने दिखाई पहली झलक, पति की बांहों में रोमांटिक हुई प्रेग्नेंट एक्ट्रेस

17 AUG 2025

 Photo: Instagram @nakuulmehta @malvikaraaj

खुश हो जाइए...क्योंकि हम आपके लिए एक बार फिर हफ्तेभर के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं. तो आइए देखते है इस बार किन सितारों की तस्वीरें चर्चा में रहीं. 

देखें वायरल फोटोज

 Photo: Instagram @nakuulmehta

टीवी एक्टर नकुल मेहता शादी के 13 साल बाद दूसरी बार पिता बन गए हैं. 15 अगस्त को एक्टर की पत्नी ने नन्ही परी को जन्म दिया. 

 Photo: Instagram @nakuulmehta

एक्टर ने अपनी नन्ही राजकुमारी की पहली झलक भी फैंस को दिखाई है. हालांकि, लाडली का चेहरा रिवील नहीं किया. 

 Photo: Instagram @nakuulmehta

टीवी एक्ट्रेस शीना बजाज जल्द ही मां बनने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की गोदभराई का फंक्शन हुआ, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

Photo: Instagram @imsheenabajaj

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में रियलिटी शो 'पति और पत्नी और पंगा' में पति अभिनव शुक्ला के पैर धोए. फैंस रुबीना के संस्कारों से खुश दिखे. 

Photo: Instagram @colorstv

यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने हाल ही में प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की फोटो शेयर करके फैंस को गुडन्यूज दी. उन्होंने बताया कि उनके घर में खुशियां आने वाली हैं. प्रेग्नेंसी टेस्ट किट के साथ कृतिका के फोटोज खूब वायरल हुए. 

Photo: Instagram @armaan__malik9

एक्ट्रेस मालविका राज शादी के 2 साल बाद मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं. वो पति की बांहों में रोमांटिक होती नजर आईं. 

 Photo: Instagram @malvikaraaj

अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे आर्यमन सेठी ने हाल ही में गर्लफ्रेंड योगिता बिहानी को प्रपोज किया और उन्हें रिंग पहनाई. कपल के ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें वायरल हैं. 

Photo: Instagram @iyogitabihani