दुल्हन बनेगी 31 साल की एक्ट्रेस, शादी के लिए एक्टिंग से लिया ब्रेक, कौन है दूल्हा?

9  OCT 2023

Credit: Nehalaxmi Iyer Instagram

इश्कबाज फेम एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर जल्द ही अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं.

शादी कर रही एक्ट्रेस

एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड  रुद्राश जोशी से 22 फरवरी को शादी रचाएंगी. रुद्राश एक MBA ग्रेजुएट हैं.

श्वेता तिवारी 

नेहा और रुद्राश कुछ साल पहले जुंबा क्लासेस में मिले थे. दोनों की दोस्ती फिर प्यार में बदल गई.

ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- कुछ समय पहले ही हमारी फैमिलीज मिली हैं. उन्होंने हमें आशीर्वाद दिया और फिर हमने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया.

रोका सेरेमनी अगस्त में हुई थी. हम एक छोटी सी एंगेजमेंट सेरेमनी भी करेंगे.

एक्ट्रेस ने आगे कहा- हम दोनों को ही डांसिंग और सिंगिंग में काफी इंटरेस्ट है. वो बहुत केयरिंग और लविंग है.

मेरी दुनिया उनके ईर्द-गिर्द घूमती है. मैं जो हूं, उनके साथ वहीं रहती हूं, उनकी वजह से मुझे खुद से और भी ज्यादा प्यार हो गया है. 

रुद्राश यूएस में MBA की पढ़ाई कर रहे थे. वो हाल ही में यहां लौटे हैं, ताकि अपने करियर को आगे बढ़ा सकें. मुझे लगता है वो मेरे लिए आए हैं.

नेहालक्ष्मी फिलहाल टीवी से ब्रेक पर हैं और अपने बॉयफ्रेंड संग टाइम एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस बोलीं- जब तक कुछ बेहतर मुझे ऑफर नहीं होता, तब तक मैं शादी करने से पहले गर्लफ्रेंड के तौर पर अपना टाइम एन्जॉय करना चाहती हूं. 

नेहालक्ष्मी की बात करें तो वो इश्कबाज, कुबूल है, ससुराल सिमर का, ये खामोशियां जैसे शोज में काम कर चुकी हैं.