शादी के बाद एक्ट्रेस ने खरीदा करोड़ों का घर, पति संग की वास्तु शांति पूजा, हुई इमोशनल

15 JUNE 2025

Credit: Instagram

'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी इन दिनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. एक्ट्रेस ने अपने सपनों का आशियाना यानी नया घर खरीदा है.

एक्ट्रेस ने घरीदा नया घर

नेहा ने अपने नए घर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस को अपने नए आशियाने की झलक दिखाई है. 

नेहा पति संग नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. उन्होंने पूरे रीति-रिवाजों के साथ नए घर में गृह प्रवेश पूजा की.

एक्ट्रेस ने अपने नए घर में वास्तु शांति पूजा भी कराई. पूजा पाठ करते हुए भी एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें शेयर की हैं.

एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लंबा नोट भी लिखा- नई शुरुआत, आखिरकार हमने उस सपने में कदम रख ही दिया, जिसे हम इतने लंबे समय से संजोए हुए थे. हमारा नया घर. 

दिलों में खुशी और हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए, हमने वास्तु शांति पूजा की. इस पवित्र स्थान के हर कोने को भरने के लिए आशीर्वाद, शांति और पॉजिटिव एनर्जी की कामना की है. 

नेहा लक्ष्मी ने बताया कि उन्होंने घर की पूजा में अपनी शादी की कांजीवरम साड़ी पहनी, जिसके साथ उन्होंने ट्रेडिशनल गोल्ड टेंपल जूलरी कैरी की. साथ में नथ भी पहनी.

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि नए घर में शिफ्ट होने की खुशी को वो शब्दों में बयां नहीं कर सकतीं. वो काफी खुश और इमोशनल फील कर रही हैं.