26 Aug 2024
Credit: Instagram
'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस नवीना बोले ने अपनी शादी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. वो 7 साल बाद पति से तलाक ले रही हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने तलाक को कंफर्म किया. पति जीत करनानी संग रिश्ते में आई खटपट पर भी बात की.
नवीना ने बताया वो 3 महीने पहले पति से अलग हो चुकी हैं. उनके तलाक की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
वो कहती हैं- हम अपनी 5 साल की बेटी को को-पेरेंट करेंगे. हफ्ते में 2 दिन जीत बेटी के साथ रहते हैं. हम आपसी सहमति से अलग हुए हैं.
हमने महसूस किया कि नाखुश होकर साथ रहने से अच्छा है अलग होकर खुश रहें. हमने बेटी की खातिर इस रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की थी.
शुरुआत में हमारी शादी अच्छी चल रही थी लेकिन धीरे-धीरे हम अलग होने लगे. एक शादी में बात करना और क्वॉलिटी टाइम बिताना बेहद जरूरी है.
नवीना के पति ने तलाक पर कमेंट करने से इनकार किया. फैमिली मैटर का हवाला देते हुए उन्होंने मीडिया से प्राइवेसी मांगी.
जीत और नवीना की 2017 में शादी हुई थी. 2019 में एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया था. उनकी शादी टूटने की न्यूज जानकर फैंस अपसेट हैं.
नवीना टीवी शो इश्कबाज, मिले जब हम तुम, जिनी और जूजू, अली बाबा, तेरे इश्क में घायल, बालवीर, कुमकुम भाग्य जैसे शोज में दिखी हैं.