बेटी की खातिर भुलाया तलाक का गम, एक्ट्रेस अकेले संभाल रही जिम्मेदारी, बोलीं- मां हूं...

24 June 2025

Credit: Instagram 

'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस नवीना बोले ने हाल ही में जीत करनानी संग तलाक और सिंगल मदर होने पर बात की.

तलाक पर बोलीं नवीना 

एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेरे लिए सारी चीजें बाद में हैं. पहले मेरी बेटी है. मैं एक एक्ट्रेस बाद में हूं और मां पहले हूं. मैं बेटी के लिए सारी चीजें साइड कर देती हूं.'

'मैं अकेले ही बेटी की परवरिश कर रही हूं, लेकिन मेरे पास स्ट्रांग सपोर्ट सिस्टम है. जब मैं नहीं होती हूं, तो नैनी और मेरी मां उसकी देखभाल करते हैं.'

'मेरी बेटी भी काफी समझदार है. वो कभी ये जिद नहीं करती कि मुझे मेरी मां चाहिए. अगर मैं काम पर हूं, तो तंग नहीं करती है. मैं भी उसकी हर चीज का ख्याल रखती हूं.'

'मेरे Ex हसबैंड भी उसे देखते हैं. जब मैं शूट के लिए ट्रैवल कर रही होती हूं, तो वो उसके साथ रहते हैं. हफ्ते के पांच दिन वो मेरे साथ होती है. वीकेंड पर वो अपने पापा के पास रहती है.'

फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि तलाक के बाद भी उनका, उनके एक्स हसबैंड संग अच्छा बॉन्ड है. वो लोग घुट-घुट कर नहीं जीना चाहते थे. इसलिए अलग होने का फैसला किया.

वो नहीं चाहते थे कि घर के कलेश का असर उनकी बेटी पर हो. इसलिए अलग होने का फैसला किया. अलग होने के बाद भी दोनों बेटी के लिए एक अच्छा रिश्ता बनाए हुए हैं.

अब उनकी बेटी को ना सिर्फ हैप्पी मदर, बल्कि हैप्पी फादर का भी प्यार मिल रहा है. नवीना कहती हैं कि तलाक के बाद उन पर से कई चीजों का बोझ हट गया. उनकी बेटी भी अच्छी लाइफ जी रही है.  

नवीना बोले और जीत करनानी 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. 2019 में कपल ने अपनी बेटी का वेलकम किया. शादी के 7 साल बाद 2024 में नवीना-जीत तलाक लेकर अलग हो गए.