3 August 2025
Photo: Instagram @nakuulmehta
टीवी के पॉपुलर सीरियल्स 'इश्कबाज' और 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा' से घर-घर में पहचान बनाने वाले नकुल मेहता दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.
Photo: Instagram @nakuulmehta
नकुल ने इंस्टाग्राम पर पत्नी जानकी के साथ एक फोटो शेयर की है. इसमें नकुल, पत्नी जानकी को किस करते नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @nakuulmehta
जानकी ने व्हाइट ड्रेस पहनी है और उसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. नकुल ने कैप्शन में लिखा है- कुछ चांद रात पहले इनका सॉफ्ट लॉन्च हुआ था.
Photo: Instagram @nakuulmehta
इन्होंने अपनी जिंदगी का बेस्ट निर्णय लिया था. PS- हैप्पी डेटिंग एनिवर्सरी, या फिर आप लोग इसे वो कह सकते हैं जो भी GenZ कहता है.
Photo: Instagram @nakuulmehta
बता दें कि नकुल ने जो पहले कैप्शन लिखा था, उससे फैन्स और सेलेब्स को लगने लगा था कि वो दूसरी बार पिता बन गए हैं, लेकिन अभी जानकी की डिलीवरी नहीं हुई है.
Photo: Instagram @nakuulmehta
बता दें कि नकुल शादी के 13 साल बाद दूसरी बार पिता बनेंगे. इसके लिए वो बेहद एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @nakuulmehta
जानकी और नकुल का एक बेटा है जिसका नाम सूफी है. तीनों जल्द ही इस दुनिया में एक और नन्ही सी जान का स्वागत करने वाले हैं.
Photo: Instagram @nakuulmehta