17 Aug 2025
Photo: Instagram @nakuulmehta
टीवी के पॉपुलर एक्टर नकुल मेहता ने फैन्स को गुडन्यूज दी है. 15 अगस्त 2025 के दिन इनके घर लक्ष्मी आई है. पत्नी जानकी पारेख ने बेटी को जन्म दिया है.
Photo: Instagram @nakuulmehta
नकुल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया है. साथ ही बेटे सूफी के साथ नन्ही परी की एक झलक दिखाई है. कैप्शन भी लिखा है.
Photo: Instagram @nakuulmehta
नकुल ने लिखा- वो आ गई है. सूफी के पास फाइनली अपनी रूमी है. हमारी दिल भरा हुआ है. 15 अगस्त 2025. इसी के साथ एक गाने की लाइन्स भी नकुल ने लिखी हैं.
Photo: Instagram @nakuulmehta
एक फोटो में नकुल अपनी बेटी को निहारते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा जो तीसरी फोटो नकुल ने शेयर की है वो पत्नी जानकी के साथ की है.
Photo: Instagram @nakuulmehta
इस फोटो में नकुल और जानकी दोनों ही चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लिए नजर आ रहे हैं. और ये फोटो ऑपरेशन थियटर के अंदर की है.
Photo: Instagram @nakuulmehta
दोनों के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो बेटी के आने से बहुत संतुष्ट और खुश हैं. टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स भी दोनों को बधाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @nakuulmehta
जानकी पिछले काफी समय से पर्दे से दूर हैं. वहीं, नकुल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. फैन्स को पर्सनल लाइफ अपडेट्स देते दिखते हैं.
Photo: Instagram @nakuulmehta