25 Aug 2024
Credit: Instagram
सुरभि चंदना टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. पांच महीने पहले ही एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी रचाई और जिंदगी का नया सफर शुरू किया.
शादी के बाद सुरभि मॉसी भी बन गई हैंं और अब उनसे उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किए जा रहे हैं.
सुरभि से पूछा गया कि अभी आप मॉसी की ड्यूटी निभा रही हैं. आप मां कब बनेंगी? गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मेरे पास वक्त नहीं है.
एक्ट्रेस बताती हैं कि जब भी उनके हसबैंड करण रोमांटिक होकर उनकी आंखों में देखते हैं. वो कहती हैं कि इसका बिल क्लियर करना है. वो बिल देना है.
तो वहीं हमारी बात खत्म हो जाती है. अभी लाइफ में बहुत कुछ करना है. इसलिए अभी बेबी करने का वक्त नहीं है.
इससे पहले एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि जब भी सही वक्त आएगा. मैं बेबी प्लान करूंगी. फिलहाल ऐसा कोई प्लान नहीं है.
सुरभि को टेलीविजन पर 'इश्क़बाज़', 'क़ुबूल है' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे शोज के लिए जाना जाता है.