26 FEB 2024
Credit: Instagram
इश्कबाज फेम एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर की शादी हो चुकी है. 26 जुलाई को उन्होंने बॉयफ्रेंड रुद्रयश जोशी संग सात फेरे लिए.
एक्ट्रेस ने मराठी और साउथ इंडियन रीति रिवाजों को फॉलो कर शादी रचाई. फैंस न्यूलीवेड कपल को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं.
साउथ इंडियन वेडिंग के लिए नेहा ने ब्लू सिल्क साड़ी पहनी. मराठी वेडिंग के लिए रेड नौवारी साड़ी कैरी की.
शादी के दोनों ही जोड़ों में नेहा स्टनिंग लगीं. उनके पति रुद्रयश दूल्हे के गेटअप में अपनी लेडीलव को कॉम्पलिमेंट करते दिखे.
सोशल मीडिया पर नेहा की शादी के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. ग्रैंड वेडिंग के बाद उन्होंने पति संग डांस भी किया.
नेहा को फैंस ने कुबूल है शो में देखा था. इसमें उन्होंने सौम्या कपूर का रोल प्ले किया था. मगर उन्हें लाइमलाइट इश्कबाज शो से मिली.
नेहा ने एक्टिंग करियर 2 साल की उम्र से शुरू किया था. वो कई ऐड्स में काम कर चुकी हैं. उनका पहला टीवी शो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'बनेगी अपनी बात' था.
नेहा ने ससुराल सिमर का, कुबूल है 2.0, भल्ला कॉलिंग भल्ला, दिल बोले ओबेरॉय जैसे शोज में काम कर अपनी पहचान बनाई है.