30 Jan, 2023
(PC: Instagram)

18 साल बड़े 1 नहीं दो एक्टर संग रोमांस करेगी ये एक्ट्रेस, फैंस होंगे 'इश्क में घायल'

नए शो में दिखेंगी रीम शेख

रीम शेख टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट सिजलिंग और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रीम शेख जल्द ही कलर्स के शो इश्क में घायल में दिखाई देने वाली हैं. शो के प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. 

इश्क में घायल सीरियल में रीम शेख करण कुंद्रा और गशमीर महाजनी संग रोमांस करती दिखेंगी. 

रीम शेख और उनके को-एक्टर्स करण कुंद्रा-गशमीर की उम्र में 18 साल का फासला है. 

रीम शेख सिर्फ 20 साल की हैं, जबकि उनके को-एक्टर्स करण कुंद्रा 38 साल के हैं और गशमीर 37 साल के.

 इश्क में घायल शो में करण और गशमीर दोनों भाई बने हैं. रीम शेख दोनों भाइयों संग रोमांस करती दिखेंगी. 

अपने से 17-18 साल बड़े एक्टर्स संग रीम का रोमांस देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. 

रीम शेख ने कम उम्र में ऊंचाइयां छू ली हैं. उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. 

रीम ने वजीर फिल्म में भी कैमियो किया था. इस फिल्म में उन्होंने मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर संग स्क्रीन शेयर की थी.