पति पर जूओं ने किया जानलेवा हमला, सिर खुजाती रह गई एक्ट्रेस, ट्रोल हुआ सीरियल

2 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दंगल टीवी का शो इश्क की दास्तान नागमणि इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

टीवी सीरियल में ये क्या हुआ?

 शो में नया ट्रैक चल रहा है, जिसकी हर ओर काफी आलोचना की जा रही है. 

सोशल मीडिया पर शो की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें इसकी लीड एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया अपने बालों को बुरी तरह खुजलाती दिख रही हैं. 

सीरियल में पवित्रा, मोहिनी के रोल में हैं. मोहिनी के सिर में उसका पति शंकर आराम से सो रहा होता है.

इतने में ही उस पर जूं अटैक करती है और वो जान बचाने को भागता है.

हालांकि, फिर किसी तरह शंकर की जान बच जाती है. सीरियल का ये अजीबोगरीब सीन देखकर यूजर्स का सिर चकरा गया है.

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बस यही देखना बाकी थी. दूसरे ने लिखा- अब सीरियल कुछ भी दिखाने पर तुले हैं.

कई सारे लोग शो की कहानी का मजाक बना रहे हैं. कुछ लोग शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं.