'इश्क का रंग सफेद' एक्ट्रेस स्नेहल राय ने पिछले दिनों अपनी शादी के बारे में जानकारी देकर सभी को शॉक कर दिया था.
स्नेहल ने दिया हेटर्स को जवाब
एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी शादी को 10 साल हो गए हैं. अपने से 21 साल बड़े नेता माधवेंद्र राय से उन्होंने शादी रचाई थी.
स्नेहल और माधवेंद्र की यह लव मैरिज थी. हाल ही में दोनों की उम्र में 21 साल के फासले को लेकर एक्ट्रेस खूब ट्रोल हुईं.
वैसे तो स्नेहल इनपर ध्यान नहीं देती हैं. पर जब वह तंग आ गईं तो उन्होंने अपना जवाब ट्रोल्स को दिया है.
स्नेहल ने एक इंटरव्यू में कहा- जितने भी लोग मुझे मेरी शादी को लेकर ट्रोल कर रहे हैं, मैं उनसे सिर्फ एक ही बात कहना चाहती हूं.
"हां मैं हूं गोल्ड डिगर, क्योंकि मेरे पति का दिल 24 कैरेट गोल्ड का है." इसी के साथ एक्ट्रेस ने पति की एक फोटो भी शेयर की है.
इस फोटो में माधवेंद्र सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं. घर-घर लोगों से मिलते दिख रहे हैं.
माधवेंद्र के पीछे लोगों की भीड़ है. इससे साफ पता लगता है कि उनके कितने फॉलोअर्स हैं.
स्नेहल ने इस फोटो पर लिखा है- स्वभाव और समय के सामने पैसों का कोई परिचय नहीं होता. नादान ये कभी नहीं समज पाएंगे.