टीवी के पॉपुलर सीरियल 'इश्क का रंग सफेद' एक्ट्रेस स्नेहल राय का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया है.
स्नेहल का हुआ एक्सीडेंट
इस बात की जानकारी स्नेहल ने आजतक डॉट कॉम को दी. उन्होंने बताया कि वह मुंबई-पुणे हाईवे पर थीं.
"गाड़ी 10 की स्पीड में चल रही थी, क्योंकि वहां थोड़ा ट्रैफिक था. तभी पीछे से एक ट्रक स्पीड में आया और साइड से गाड़ी को टक्कर मार दी."
जब यह हादसा हुआ तो स्नेहल काफी घबरा गई थीं. मौके पर पुलिस वहां पहुंची और उन्हें ग्लूकोज पानी पिलाया.
उनका ध्यान रखा और घर पहुंचाया. इसके साथ ही स्नेहल के ड्राइवर ने भी उनकी काफी मदद की.
स्नेहल ने कहा, "जब यह हादसा मेरे साथ हुआ तो कुछ देर तक तो मुझे समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या हुआ."
"मैंने अभी तो FIR नहीं करवाई है, क्योंकि ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया था."
इस पूरे मामले की जानकारी स्नेहल ने सोशल मीडिया पर भी दी. उन्होंने गाड़ी की भी फोटो शेयर की है. काफी खराब हालत में है.
स्नेहल का कहना है कि जब उनके पति को पता लगा तो वह काफी घबरा गए थे. बता दें कि स्नेहल के पति उनसे 21 साल बड़े हैं. वह पेशे से एक पॉलिटिशियन हैं.