'इससे पहले कोई प्यारा हो जाए...', इला अरुण को नहीं मिल रहा था काम, बेटी का छलका दर्द

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

10 जून 2023

एक्ट्रेस इशिता अरुण, सिंगर इला अरुण की बेटी हैं. हाल ही में इन्हें 'स्कूप' वेब सीरीज में देखा गया. 

इशिता का छलका दर्द

एक इंटरव्यू में इशिता ने बताया कि मां इला के टैलेंट की बॉलीवुड में किसी ने कद्र नहीं की. वह अंडरयूटिलाइज्ड रहीं. 

इला अरुण की उस तरह से बॉलीवुड में पहचान न बन सकी, जिसकी वह हकदार रहीं. 

मां इला को बतौर आर्टिस्ट इशिता किस तरह देखती हैं, इसपर एक्टेस ने कहा, "अब आ रहे हैं मम्मी के पास वो रोल्स, जिनमें वह अपनी एक्टिंग दिखा सकती हैं."

"मां की हिंदी और उर्दू पर अच्छी कमांड है. पर मेरी मम्मी ने फिल्मों में केवल प्रॉस्टीट्यूट, नौकरानी और छोटे-मोटे रोल्स ही किए हैं."

"80 और 90 के दशक में मम्मी म्यूजिक की दुनिया की क्वीन बनीं, लेकिन वह किसी लॉबी का हिस्सा नहीं रहीं."

"मम्मी जैसी कद-काठी, लंबे बाल और सांवली रंगत वाली कई एक्ट्रेसेस उस जमाने में थीं, जिन्हें काम मिल रहा था. पर मम्मी को नहीं."

"पर अब जाकर लोग समझ रहे हैं उनका टैलेंट. एक के बाद एक फिल्म वह कर रही हैं."

इशिता ने फिल्ममेक्स को सलाह देते हुए कहा कि मुझे मां पर प्राउड है. मैं निर्माताओं से कहना चाहती हूं कि गधो उठ जाओ, इससे पहले कोई प्यारा हो जाए. फिर बोलोगे 'हाय कितनी अच्छी थी'.