8 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

प्रेग्नेंसी में कैसे खुद को फिट रख रहीं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी? करती हैं ये खास काम

कैसे अपना ख्याल रख रहीं इशिता?

फिल्म 'दृशम 2' में अजय देवगन की बेटी का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता प्रेग्नेंट हैं. अब उन्होंने बताया कि वो प्रेग्नेंसी के दौरान कैसे अपना ख्याल रख रही हैं.

इशिता ने बताया कि वो योग करती हैं. साथ ही बेबी को हेल्दी रखने के लिए उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान कॉफी पीना छोड़ दिया है.

उन्होंने बताया कि बहुत से लोगों ने उन्हें कहा है कि बेबी के आने के बाद वो सो नहीं पाएंगी. ऐसे में इशिता जितना हो सके आराम भी कर रही हैं.

इशिता अभी अपनी प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं. उन्होंने कहा कि वो तीसरे ट्राइमेस्टर में बिल्कुल काम नहीं करने वाली हैं. वो बच्चे के आने का इंतजार करेंगी.

एक्ट्रेस के पति भी उनका खूब ख्याल रख रहे हैं. इशिता बताती हैं कि पति वत्सल सेठ काम की वजह से दूर रहते हुए भी उनका पूरा ध्यान रखते हैं.

अपनी प्रेग्नेंसी क्रेविंग को लेकर इशिता बताती हैं कि पहले वो दाल-चावल जैसी सिंपल चीजें खाती थीं और वेजीटेरियन थीं. लेकिन अब उनका मछली खाने का मन होता है.

वत्सल के मुताबिक, अपने पहले ट्राइमेस्टर में इशिता ने ज्यादातर सलाद और टमाटर खाए हैं. जो चीजें वो पहले खुशी-खुशी खाती थीं, अब उनसे नफरत करने लगी हैं.