30 Apr 2025
Credit: Ishita Dutta
एक्ट्रेस इशिता दत्ता जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इशिता प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्रायमेस्टर में हैं. पति वत्सल सेठ भी काफी खुश हैं.
बता दें कि इशिता और वत्सल का एक बेटा है, जिसका नाम वायु है. दोनों ही दोबारा पेरेंट्स बनने को लेकर काफी काफी एक्साइटेड हैं.
इशिता प्रेग्नेंसी में पूरी तरह आराम कर रही हैं. हालांकि, कुछ दिनों तक वो अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे कर रही थीं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इशिता को किस तरह अब प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्रायमेस्टर में परेशानी हो रही है. बैठकर उठने से लेकर वो जब छींक रही हैं, तब भी तकलीफ हो रही है.
सिर्फ इतना ही नहीं, इशिता के काफी मूड स्विंग्स भी हो रहे हैं. पैरों में काफी दर्द है. वत्सल सेठ, इशिता के पैर दबाते भी नजर आ रहे हैं.
इशिता आजकल काफी स्ट्रेस में हैं. उनका वजन भी काफी बढ़ गया है. हालांकि, एक्ट्रेस अपनी डिलीवरी को लेकर काफी पॉजिटिव हैं.
बता दें कि इशिता को अजय देवगन के साथ फिल्म 'दृश्यम' में देखा गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने ऑनस्क्रीन बेटी का रोल अदा किया था.