डिलीवरी के बाद बीमार पड़ी एक्ट्रेस, नवजात बेटी का नहीं रख पा रही ख्याल, बोली- 1 महीने से...

31 JULY 2025

Photo: Instagram @ishidutta

एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं. लेकिन इसके बाद से ही उनके हालात ठीक नहीं रहे हैं. वो बेटी का ख्याल तक नहीं रख पा रही हैं. 

दर्द में इशिता

Photo: Instagram @ishidut

उन्होंने इंस्टा स्टोरी अपडेट कर वजह बताई और कहा कि वो और उनका बेटा वायु पिछले दिनों अस्पताल में एडमिट थे. ये वक्त बेहद मुश्किल भरा रहा. 

Photo: Instagram @ishidut

इशिता ने एक फोटो शेयर की जहां उनके और बेटे वायु के हाथ में इजेक्शन लगे हुए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि एक महीने से दोनों बीमार हैं.

Photo: Instagram @ishidut

इशिता ने लिखा कि ये बहुत ही कठिन महीना रहा है. खासकर ऐसे वक्त में जब मुझे मेरे नवजात बच्चे के साथ होना चाहिए था, पर मैं अस्पताल के चक्कर काट रही हूं. 

Photo: Instagram @ishidut

शुक्र है कि वायु और मैं दोनों अब ठीक हैं. लेकिन ये सब बहुत ही मुश्किल था. लोगों ने मुझसे मेरे वजन कम होने के बारे में भी पूछा. 

Photo: Instagram @ishidut

तो बता दूं कि ये जानबूझकर कम नहीं किया गया था. ये तो बस बीमार होने का नतीजा था कि एकदम से वेट लॉस हो गया और कमजोरी भी आ गई. 

Photo: Instagram @ishidut

कुछ दिनों पहले ही इशिता और वत्सल सेठ ने अपनी नन्ही राजकुमारी का नाम रिवील किया था. कपल ने बेटी का वेदा नाम रखा है. 

Photo: Instagram @ishidut

बेटे वायु के जन्म के दो साल बाद 10 जून 2025 को वत्सल सेठ और इशिता दत्ता ने अपनी लिटिल एंजेल का वेलकम किया था. 

Photo: Instagram @ishidut