फोटो: इंस्टाग्राम
इशिता दत्ता नन्हे राजकुमार की मां बनी हैं. मदरहुड पीरियड को वो एंजॉय कर रही हैं.
बेटे की मां बनीं इशिता
बेबी पैदा होने के बाद भी एक्ट्रेस के जहन में प्रेग्नेंसी से जुड़ी पुरानी यादें ताजा हैं. प्रेग्नेंसी फेज को इशिता ने जिंदगी का सबसे कीमती एक्सपीरियंस बताया है.
इशिता ने डिलीवरी से पहले और बाद की जर्नी का वीडियो शेयर किया है. कैसे वो डिलीवरी के लिए निकलती हैं, फिर बच्चा होने के बाद उनका ग्रैंड वेलकम होता है.
अस्पताल के बेड पर लेटी हुईं इशिता नजर आईं. यहां भी वो फुलऑन लाइफ दिखीं. बच्चे को मिलने की उनकी एक्साइटमेंट काफी ज्यादा थी.
बच्चा होने के बाद अस्पताल में केक कटिंग सेरेमेनी रखी गई. इसके बाद कपल बच्चे को घर लेकर गया.
इशिता बेटे की मां बनी हैं. उनके लिए प्रेग्नेंसी जर्नी आसान नहीं रही थी. पर उन्होंने हंसते हुए उन पलों को बिताया.
पूरी प्रेग्नेंसी इशिता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहीं. रील्स बनाए, जमकर फोटो क्लिक कराकर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.
इशिता और वत्सल की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. प्रेग्नेंसी फेज में वत्सल ने पत्नी का काफी ख्याल रखा.
वत्सल और इशिता दोनों पेरेंट्स बनकर लाइफ का बेस्ट फेज जी रहे हैं. दोनों को बहुत बधाई.