फोटो: इंस्टाग्राम
मां बनने के बाद हर महिला के लिए काम और घर मैनेज करना मुश्किल होता है. एक्ट्रेस इशिता भी इन दिनों इन्हीं मुश्किलों से गुजर रही हैं.
बदल गई इशिता की लाइफ
एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें हर रोज कई न्यू मदर्स के मैसेज आते हैं. 'वो मुझसे कहती हैं कि मैं सबकुछ कितनी आसानी से मैनेज कर रही हूं.'
'बेबी होने के बाद मैं ट्रैवल भी कर रही हूं. सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हूं. वो सरप्राइज हैं कि मैं अकेले ये सब कैसे संभाल रही हूं.'
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में एक्ट्रेस फैंस के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए कहती हैं- मां बनने के बाद ऐसा कोई दिन नहीं गया है, जब मेरी आंखों से आंसू ना आए हों.
'मुझे बेटे को लेकर डर लगा रहता है. मैं रोज डॉक्टर को कॉल करती हूं. पहली बार मां बनी हूं.'
'मां और पति पूरी तरह से मेरी मदद करने में लगे रहते हैं. पर फिर भी मुझे खुद के लिए बिल्कुल वक्त नहीं मिल पा रहा है.'
'डिलीवरी के बाद वाला वक्त काफी चैलेंजिंग है. बहुत समय हो गया मैंने खुद के लिए कपड़े नहीं लिए. इंतजार में हूं कि कब वजन कम हो.'
बता दें कि इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने 2017 में शादी रचाई थी. शादी के पांच साल बाद कपल के घर बेटे का जन्म हुआ है.