डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस ने किया वो काम, जिससे थी नफरत, अस्पताल से बनाया Video

28 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस इशिता दत्ता मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वो नन्हे राजकुमार की मां बनी हैं.

मदरहुड एंजॉय कर रहीं इशिता

इशिता और उनके पति पेरेंटहुड का हर पल साथ में मेमोरेबल बना रहे हैं. दोनों के परिवारों में खुशियों का माहौल है.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अस्पताल से अपना पुराना वीडियो शेयर किया है. इसमें वो चाय पीती दिख रही हैं.

कैप्शन में उन्होंने बताया कि पूरी प्रेग्नेंसी मुझे चाय से नफरत थी. लेकिन डिलीवरी के बाद मुझे सबसे पहली क्रेविंग चाय पीने की हुई.

वीडियो में इशिता चाय की चुस्की का मजा लेते दिखीं. चाय को पीकर मानो उनके दिल को सुकून मिल गया हो.

इशिता की नॉर्मल डिलीवरी हुई है. बच्चा होने के बाद वो तेजी से रिकवर कर रही हैं. वत्सल ने अस्पताल से इशिता की फोटो शेयर की थी.

इशिता और उनके पति वत्सल मिलकर बच्चे की ड्यूटी कर रहे हैं. एक्टर भी बेबी को सुलाने से लेकर डायपर बदलने का काम करते हैं.

इशिता अपनी पूरी प्रेग्नेंसी काफी एक्टिव रहीं. उनके रील्स ने फैंस को खूब एंटरटेन किया था.

शादी के 6 साल बाद उनके घर किलकारी गूंजी है. कपल ने अभी तक बच्चे का चेहरा रिवील नहीं किया है.