1 साल का हुआ बेटा, एक्ट्रेस ने दिखाई पहली झलक, फोटो देख फैन्स बोले- सुंदर परिवार

20 July 2024

Credit: Ishita Dutta

बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ का बेटा वायु एक साल का हो गया है. इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए कपल ने बेटे का फेस रिवील किया है. 

इशिता ने दिखाई बेटे की झलक

वायु, 19 जुलाई 2023 में हुआ था. एक्ट्रेस ने तबसे अपने बेटा का चेहरा फैन्स से छिपाकर रखा था. उन्होंने किसी भी फोटो या वीडियो में उसका चेहरा रिवील नहीं किया था. 

वत्सल और बेटे वायु के साथ इशिता लंदन गई हुई हैं. ऐसे में उन्होंने बेटे का जन्मदिन भी वहीं सेलिब्रेट किया. इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बेटे की झलक दिखाई.

इशिता ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे बेबी, मुझे यकीन नहीं हो पा रहा है कि तुम एक साल के हो गए हो. तुम्हें जिंदगी की हर खुशी और प्यार मिले.

"वायु, तुम्हें मम्मी-पापा बहुत प्यार करते हैं. बता दूं कि वायु का बर्थडे 19 जुलाई को था, लेकिन हम लोग जश्न मनाने में इतने बिजी थे कि फोटो शेयर करना भूल गए."

इशिता और वत्सल के फैन्स इस मोमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में जब फैन्स को बेटे की झलक देखने को मिली तो उन्होंने जमकर कॉमेंट किए. 

वायु पर कुछ फैन्स ने प्यार लुटाया. तो कुछ का कहना था कि ये परिवार बेहद ही सुंदर है. बेटा, मां पर गया है. इसके चेहरे की मुस्कान काफी क्यूट है.