26 June 2025
Credit: Ishita Dutta
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ 10 जून को दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. इशिता ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. परिवार में खुशी का माहौल है.
इशिता के पास पहले से एक बेटा है, जिसका नाम वायु है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेबी गर्ल के आने की खुशखबरी देते हुए लिखा था कि अब उनका परिवार पूरा हो चुका है.
बेटी 15 दिन की हो गई है और इशिता डिलीवरी के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन झेल रही हैं. हालांकि, इस बार का पोस्टपार्टम उनके लिए बुरा नहीं है.
इशिता ने बेटी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 15वां दिन, आप सभी का इतनी सारी बधाई देने के लिए दिल से शुक्रिया.
मैं उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं, जिन्हें मैं पर्सनली रिप्लाई नहीं कर पाई, क्योंकि मैं अपनी बेटी पर फोकस कर रही थी.
अभी तक का पोस्टपार्टम उतना ज्यादा भी बुरा नहीं, जितना पहली बार का था. हालांकि, मैं इस बार के पोस्टपार्टम के बारे में काफी सारी बातें करना चाहती हूं.
काफी सारी चीजें इसको लेकर शेयर करना चाहती हूं जो कि मैं समय के साथ आप सभी के साथ शेयर करूंगी. पर अभी के लिए ये सबकुछ बाद में.