बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता प्रेग्नेंट हैं. जल्द ही मां बनने वाली हैं. नन्हे मेहमान को गोद में लेने के लिए एक्साइटेड हैं.
इशिता के सूजे पैर
सोशल मीडिया पर अक्सर ही इशिता, प्रेग्नेंसी में आने वाली दिक्कतों के बारे में बताती नजर आती हैं.
इस बार इशिता ने खुद के पैरों की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके दोनों पैरों पर काफी सूजन दिखाई दे रही है.
इशिता ने फोटो शेयर कर लिखा है कि प्रेग्नेंसी के दौरान पैर सूज गए हैं. चलना मुश्किल हो रहा है.
"लगता है कि पैरों का साइज बढ़ गया है तो ऐसे में मुझे खुद के लिए नए जूते लेने पड़ेंगे."
इशिता की इस पोस्ट पर फैन्स कॉमेंट कर रहे हैं. कह रहे हैं कि न्यू मॉम बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी में ऐसी समस्याएं आती हैं.
बता दें कि इशिता दत्त ने कुछ दिनों पहले ही अपने सपनों के आशियाने यानी नए घर में गृहप्रवेश किया है.
इस दौरान का एक वीडियो इन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह पूजा करती नजर आई थीं.
गोल्डन साड़ी और ट्रेडिशनल जूलरी में इशिता बहुत खूबसूरत लग रही थीं. साथ ही इस दौरान एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया था.